Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Chhattisgarh Weather Update :
रायपुर 24 घंटे में मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश पर यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को भी मानसूनी तंत्र के चलते रायपुर सहित प्रदेशभर में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका फलोदी, अजमेर गुना, उमरिया, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर मध्य प्रदेश के मध्य भाग में 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।
एक विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 17 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान में वृद्घि संभावित है।