कोयंबटूर के DIG ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, सुसाइड की वजह तलाश करने में जुटी पुल‍िस

कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर रेंज के सी‍न‍ियर आईपीएस अधिकारी डीआईजी सी विजयकुमार ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने अपनी सर्विस र‍िवाल्‍वर से खुद को गोली मार ली ज‍िससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आईपीएस अध‍िकारी ने खुद को गोली क्‍यों मारी, इसकी वजह अभी पता नहीं चल सकी है. व‍िजयकुमार 2009 बैच के सी‍नियर आईपीएस अधिकारी थे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. आगे की जांच की जा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक कोयंबटूर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सी विजयकुमार ने शुक्रवार सुबह रेस कोर्स स्थित अपने कैंप कार्यालय में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.