
अवर सचिव का आदेश रद्दी की टोकरी में :प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध शिकायत पर जिला प्रशासन की चुप्पी
गरियाबंद। गरियाबंद जिला प्रशासन ने अवर सचिव शिक्षा के आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल रखा है गत 10/05/2023को अवर सचिव स्कूल शिक्षा ने गरियाबंद के प्रभारी डी ई ओ डी एस चौहान के विरूध्द शिकायत की जांच के लिये कलेक्टर गरियाबंद को आदेश जारी किया था तत्कालीन कलेक्टर ने इस आदेश पर किसी भी प्रकार कार्यवाही नहीँ कर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने जांच जैसा काम किया है।

वहीं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी एस चौहान पर प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति में counsiling दौरान स्थान को छिपा दिया था counsiling पश्चात उक्त छिपे स्थान पर गुपचुप तरीके से लेनदेन कर पदस्थापना कर दी जिसकी शिकायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश दीक्षित ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से की थी प्रभारी मंत्री ने कार्यवाही के लियॆ शिक्षा विभाग को अग्रेषित किया अवर सचिव ने जिला प्रशासन को इस आरोप की जांच के लिये आदेश किया आज लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी प्रभारी डी ई ओ के विरूध्द लगे आरोप की जांच नहीँ कर बचाया जा रहा जिला प्रशासन का सौतेले व्यवहार से लोगो में सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा।