
मशहूर स्टंटमैन की 68 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत, आसमान छूती इमारतों पर स्टंट दिखाने की थी आदत
हांगकांग में इंस्टाग्राम स्टंट के लिए मशहूर 30 साल के रेमी ल्यूसिडी (Remi Lucidi) की 68 मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. रेमी ल्यूसिडी हांगकांग की जिस गगनचुंबी इमारत से गिरे उसकी ऊंचाई 721 फीट है.
हांगकांग में इंस्टाग्राम स्टंट के लिए मशहूर 30 साल के रेमी ल्यूसिडी (Remi Lucidi) की 68 मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. रेमी ल्यूसिडी हांगकांग की जिस गगनचुंबी इमारत से गिरे उसकी ऊंचाई 721 फीट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के दौरान रेमी ल्यूसिडी हांगकांग की बिल्डिंग पर चढ़ रहे थे. जैसे ही वे बिल्डिंग की ऊंचाई पर पहुंचे, अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वे नीचे गिर गए. उनके फैंस के लिए यह बेहद बुरी खबर है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय ल्यूसिडी स्टंट को अंजाम देने की कोशिश में ट्रेंगंटर टॉवर कॉम्प्लेक्स के पेंटहाउस के बाहर फंस गए. उन्होंने घबराहट में आकर खिड़की पर हाथ-पैर पटकना शुरू कर दिया, जिससे अंदर मौजूद नौकरानी चौंक गई. इसी दौरान ल्यूसिडी खुद पर से कंट्रोल खो बैठे और गिर गए.