Thursday, September 28, 2023

मदरसा बोर्ड सहित प्रदेश के मदरसों में किया गया ध्वजारोहण

Reported By :- Nahida Qureshi

मदरसा बोर्ड सहित प्रदेश के मदरसों में किया गया ध्वजारोहण


रायपुर 16 अगस्त । कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण किया गया। माननीय अलताफ अहमद , अध्यक्ष छ.ग.मदरसा बोर्ड ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त मदरसों में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं हेतु सांस्कृतिक-साहित्यिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यालय छ.ग.मदरसा बोर्ड में प्रातः 8 बजे सचिव डाॅ. इम्तियाज अहमद अंसारी ने ध्वजारोहण किया।  ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


प्रदेश के पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त मदरसों में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक-साहित्यिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें मदरसे के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व पर मदरसों में विभिन्न आयोजन किये जाते हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,872FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles