रेडक्रास मेडिकल दुकान का शुभारंभ 15 दिसम्बर को
बिलासपुर 14 दिसम्बर 2022/ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अंर्तगत जिला अस्पताल में संचालित रेडक्रॉस मेडिकल दुकान का शुभारंभ 15 दिसम्बर को कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सवेरे 11 बजे करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना काल में जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के कारण रेडक्रॉस मेडिकल दुकान को बंद किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर यह मेडिकल दुकान पुनः प्रारंभ की जा रही है। यह दुकान प्रतिदिन 24 घंटे खुली रहेगी। शुभारंभ के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. अनिल श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता सहित रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य मौजूद रहेंग