Saturday, July 27, 2024

म्यूजिक एलबम अवार्ड 2023 की घोषणा नये साल में

छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एलबम बनाने वाले होंगे सम्मानित

छत्तीसगढ़ी गीत संगीत सिनेमा से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित करने स्मार्ट सिनेमा की नई शुरुआत

रायपुर। स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवार्ड की शुरुआत हो रही है जिसका पहला आयोजन 2023 के पहली तारीख,एक जनवरी को नवा रायपुर स्थित श्री सौभाग्यम ऑडिटोरियम, सत्य सांई हॉस्पिटल से होगी जिसमें यूट्यूब में रिलीज वीडियो एलबम की 16 कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस को सम्मानित किया जाएगा।

स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवार्ड का आयोजन छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत की जननी एवं ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म घर-द्वार 1965 की सह-निर्मात्री स्व. श्रीमती चंद्रकली पांडेय की 73वीं जयंती पर उनकी स्मृति में सुपुत्र जयप्रकाश पांडेय द्वारा इसकी शुरुआत की जा रही है उल्लेखनीय है कि घर-द्वार(1965) फ़िल्म के निर्माता स्व. श्री विजय कुमार पांडेय की स्मृति में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित स्मार्ट सिनेमा अवार्ड हर वर्ष 33 श्रेणियों में दिया जाता हैं जिसका आयोजन 23 दिसंबर को हर साल किया जाता है।आयोजक द्वय पीएलएन लकी व दिपक श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी प्रतिभाओं को मंच देने वाले, अपनी प्रतिभाओं को ऑडियो वीडियो के माध्यम से दर्शकों-श्रोताओं तक पहुचाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करना है ताकि अधिक से अधिक लोग छत्तीसगढ़ी गीत संगीत सिनेमा से जुड़े और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री छालीवुड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles