Thursday, March 28, 2024

नेपाल PM ओली ने श्रीराम को नेपाल का बताया था, अब देनी पड़ी सफाई

Chhattisgarh Digest News Desk : Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

नेपाल के PM ओली ने श्रीराम को नेपाल का बताया था, अब देनी पड़ी सफाई

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने कहा था कि भगवान राम नेपाली थे और उनकी अयोध्या नेपाल में बीरगंज के पश्चिम में थी. ओली के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया. भारत में साधु-संतों ने पीएम ओली के इस बयान की आलोचना की. विवाद बढ़ता देख नेपाल के विदेश मंत्रालय ने अब इस बयान पर सफाई जारी की है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम केपी ओली का बयान किसी राजनीतिक विषय से संबंधित नहीं था और इसकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

मंत्रालय ने कहा, “पीएम के बयान का मकसद अयोध्या के महत्त्व और उसके सांस्कृतिक मूल्यों को कम आंकना नहीं था.”

श्री राम और उनसे जुड़ी जगहों के संबंध में कई मिथ और संदर्भ हैं. पीएम ओली रामायण के सांस्कृतिक भूगोल की और स्टडी और रिसर्च के महत्त्व को रेखांकित कर रहे थे, जिससे कि और तथ्य सामने आ सकें.

नेपाल के विदेश मंत्रालय की सफाई
मंत्रालय ने कहा कि नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों ने मई 2018 में रामायण सर्किट लॉन्च किया था. जनकपुर-अयोध्या पैसेंजर बस सर्विस इसी का हिस्सा है. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये तथ्य दोनों देशों और उनके लोगों के बीच सांस्कृतिक आत्मीयता के बंधन को दिखाते है.

ओली ने क्या कहा था ?
केपी ओली ने राम को नेपाली बताने के अलावा आरोप लगाया था कि भारत ने नेपाल के सांस्कृतिक पहलुओं पर अतिक्रमण कर लिया. उन्होंने कहा, ”अयोध्या उत्तर प्रदेश में नहीं थी, बल्कि ये वाल्मिकी आश्रम के करीब नेपाल में थी. जो कि थ्योरी में है. जहां दशरथ के लिए पुत्रेष्टी यज्ञ करने वाले पंडित रिदि रहते थे. वाल्मिकी नगर आज के पश्चिमी चंपारण में है जो कि बिहार का हिस्सा है और इसके कुछ हिस्से नेपाल में भी हैं.”
ओली ने सवाल पूछा कि अगर अयोध्या उत्तर प्रदेश में थी तो फिर सीता जी से शादी के लिए राम जनकपुर कैसे आए ? उस समय कोई फोन नहीं था तो दोनों में संपर्क कैसे हुआ ? उस समय आसपास के साम्राज्यों के बीच ही शादी ब्याह होता था, लोग इतनी दूर जाकर शादी नहीं करते थे.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles