Saturday, July 27, 2024

देखे वीडियो- 77 वां स्वतंत्रता दिवस “राष्ट्रीय पर्व” बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तो वही भारतीय खेलों का आयोजन भी हुआ

श्री रामकृष्ण विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस “राष्ट्रीय पर्व” बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सस्था कि अध्यक्षा तारादेवी तिवारी के द्वारा श्री रामकृष्ण विद्यालय मंगल बाजार में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण किया गया बच्चो ने इस अवसर पर नृत्य, गान,,भाषण जैसे कार्यक्रम मे भाग लिया तो वही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय खेलो का आयोजन कुरैश जमात द्वारा किया गया !

स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर छत्तीसगढ़ कुरैश जमात द्वारा ध्वजारोहण एवं हर साल की तरह इस साल भी बच्चों के लिए भारतीय खेलों का आयोजन मदरसा रोड बैजनाथपारा रायपुर (छ. ग ) मे किया गया जिसमें लेमन रेस, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर, मटकी फोड़, इत्यादि खेलों में बच्चों ने भाग लिया और विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया युथ विंग महासचिव मोहम्मद अफसार कुरैशी ने कहा बच्चों की हौसला अफजाई के लिए समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम किए जाने चाहिए जिससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि बने रहें और आगे चलकर यही बच्चे खेलों में प्रदेश का नाम देश-विदेश मे रोशन करें प्रोग्राम मे छत्तीसगढ़ कुरैश जमात के सदर हाजी अकरम कुरैशी, कुरैश जमात युथ विंग के सदर हाजी अलीम कुरैशी, युथ विंग के महासचिव मो. अफसार कुरैशी, युथ विंग के नायब सदर मो. दाऊद कुरैशी, युथ विंग के कोषाध्यक्ष मो. आसिफ कुरैशी, युथ विंग के सह-सचिव मो. मुजम्मिल कुरैशी, मो.अबरार कुरैशी, मो. इरशाद कुरैशी, मो. हामिद कुरैशी, मो.एहतेशाम कुरैशी, मो. इफ़्तेख़ार कुरैशी, मो. फ़ैसल कुरैशी, मो. शाहरुख़ कुरैशी, मो. एहसार कुरैशी, कुरैश जमात के और भी जिम्मेदार लोग प्रोग्राम मे उपस्थित हुए

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles