Saturday, July 27, 2024

देखे वीडियो :- अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग द्वारा प्रायोजित छत्तीसगढ़ का पहला गायन प्रतियोगिता

ए वतन तेरे लिए स्वर संगम 2023 की विजेता बने सुहानी साहू जूनियर वर्ग और हरीश सोनी सीनियर वर्ग से
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग द्वारा प्रायोजित छत्तीसगढ़ का पहला गायन प्रतियोगिता

दुर्ग ।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम ए वतन तेरे लिए स्वर संगम 2023 जनता के लिए सराहनीय प्रयास है ऐसे कार्यक्रम से जो गांव दूरस्थ क्षेत्र में रहते है उन्हें अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है उन्हें उचित मंच प्रदान करने लिए पूरी समिति बधाई के पात्र है -यह कहना है प्रेमप्रकाश पाण्डेय पूर्व विधानसभा स्पीकर छत्तीसगढ़ शासन का जो 13अगस्त को दुर्ग में आयोजित ए वतन तेरे लिए स्वर संगम 2023 फाइनल के मुख्य अतिथि थे ,उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपना कीमती समय निकाला और पत्रकार समिति द्वारा किए जाने वाले इस कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया और लोगों के देश प्रेम के जज्बे को देखा सराहा।
पृथ्वी पैलेस में 13अगस्त 2023 कार्यक्रम के फाइनल में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था 5 अगस्त को हुए ऑडिशन के दौरान कुल 68 लोगों ने इसमें अपनी प्रतिभागीता निभाई ।इस प्रतियोगिता को दो हिस्सों में जीरो से 16 वर्ष जूनियर और 16 से ऊपर सीनियर टीम में रखा गया । दुर्ग जिले के दूर-दूर क्षेत्र से आए हुए लोगों ने इस कार्यक्रम को सहारा और बताया कि आज तक उन्हें इस तरह का कोई भी मंच नहीं मिला है जो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग के द्वारा उन्हें दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा गायन का मंच देने के साथ ही जो नाश्ते और भोजन की व्यवस्था भी उनके लिए की गई थी उसके लिए उन्होंने दिल से समिति का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

देखे वीडियो-:


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर इस कार्यक्रम के निर्णायक गण और पदाधिकारी ने किया और मां सरस्वती से कार्यक्रम की सफलता की कामना की ।कार्यक्रम में अतिथिगण श्रीमती रत्ना नारमदेव (दुर्ग नगर निगम एल्डरमैन) और समाजसेवी गुरमीत कौर धनई (इंडियन आयरन लेडी, ओलंपिक ऑफिसर समाजसेवी श्रीमती नीलू  ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री समाजसेवी ),गायत्री धोटे (गौ सेवा )और श्रीमती शशि बंछोर (महिला उद्यमी, समाजसेवी) ,हरप्रीत सिंह (एक्स आर्मी फाऊंडेशन प्रदेश अध्यक्ष) मौजुद थे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ आमंत्रित सदस्य हमारे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश प्रताप सिंह परिहार ,श्री महफूज खान  के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होने पधारे हुये थे।
इस कार्यक्रम का विशेष थीम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत का गाना रखा गया था जिसके अनुसार स्टेज पर इस स्वर संगम 2023 का मुख्य टाइटल है वतन तेरे लिए का बांसुरी संगीत चल रहा था जिसके दौरान ही हमारे छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्य क्ष प्रेम प्रकाश पांडे का आगमन हुआ और इस समय पुरा  हाल इस मधुर गीत के संगीत से झूम उठा।
इस गायन प्रतियोगिता के प्रमुख जज भी थे इनके साथ जजमेंट में माधव सिन्हा जी, वी एन भाले जी , मन सिंह पटेल जी के निर्देश के अनुसार आयोजित थी जूनियर विंग से प्रथम पुरस्कार सुहानी साहू द्वितीय पुरस्कार आशुतोष साहू तृतीय पुरस्कार अन्विता किरण दुबे एवं सीनियर प्रथम पुरस्कार हरीश सोनी, दितोय पुरस्कार पूर्व ब्रह्म भट्ट, तृतीय पुरस्कार शुभम दीक्षित इन सभी को कप एवं गिफ्ट के साथ प्रदान किया गया इन पुरस्कारों को दिनेश सोनी एवं वार्ड 12 के पार्षद अजीत वेद एवं लाइफ केयर संचालक मनीष पारख जी के के सहयोग से किया गया जिनका पुरस्कार माननीय श्री प्रेम प्रकाश पांडे जी हाथो से प्रदान किया गया रंगारंग प्रस्तुति गीतांजलि स्कूल के द्वारा भरतनाट्यम वादन बांसुरी वादन एवं यश गुप्ता के द्वारा देशभक्ति गीत पर डांस किया गया यह प्रस्तुति में लोग जितने भी श्रोता बैठे थे सब ने झूमकर मस्ती की सब ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दुर्ग जिले के लिए प्रतियोगिता में बहुत बड़ी प्रतियोगिता है ।इस प्रतियोगिता को करवाने में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग को शुभकामनाएं दी साथ में उनके अध्यक्ष राकेश तंबोली एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता एवं समिति के सभी सदस्य की तारीफ भी की जिन्होंने अपने अधिक प्रयास से इस कार्यक्रम को सफल बनाया और  सभी प्रतिभागी को भी शुभकामनाएं दी। सब लोगों ने जो हमारे अतिथि का इस कार्यक्रम में आए हुए थे सबके चेहरे पर मुस्कान के साथ देशभक्ति गीत मैं अपने आप को थिरकने में रोक नहीं पाए।  कार्यक्रम में हमारे अतिथि गुरमीत धनई की ओर से भी एक गीत प्रस्तुत की गई वो यादें बचपन की फिर लौट आए ऐसा उनका कहना था। इस विराट रूप कार्यक्रम को देखकर श्री प्रेम प्रकाश पांडे जी जिन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम में हम सभी के लिए आए हुए थे उन्होंने इस कार्यक्रम की तारीफ की और कहा की जो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा यह कार्य किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है और लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना जगाने की विषय में महत्वपूर्ण कदम है।इस कार्यक्रम में मधुर नृत्य का भी आनंद लिया और जूनियर वर्ग के बच्चों के नाम घोषित कर उन्हें अपने हाथों से इनाम वितरण किया ।रत्ना नारमदेव का विशेष सहयोग रहा अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष श्री राकेश प्रताप सिंह ने भी अपने गीत प्रस्तुति दी और साथ में देश भक्ति गीत में अपने आप को रोक नहीं पाए और सबके साथ सभी अखिल भारतीय पत्रकार संगठन के सदस्यों के साथ झूम कर मस्ती भरा अपनी अदा से सबका मन मोह लिया हम सब उनके आभारी हैं महफूज खान जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष गोविंद शर्मा जी प्रदेशअध्यक्ष दीपक साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष इन सब ने भी अपने उद्बोधन में दुर्ग जिला अखिल भारतीय पत्रकार संगठन को की प्रशंसा की यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे उपाध्यक्ष गोपाल निर्मल कर रोहिताश भुवाल सयुक्त सचिव लोकेश नाग सचिव श्रीमती रंजीता तंबोली अभिषेक साहू सूरज सिन्हा लोकेश्वर सिंह ठाकुर कार्य सदस्य मोहनलाल गुप्ता गोवर्धन ताम्रकार श्रीमती नीता गुप्ता विजय देवांगन इन सब के योगदान से यह कार्यक्रम सफल हुआ।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles