Wednesday, September 11, 2024

अंबिकापुर / दो दोस्त अनियंत्रित हुई कार एक कि मौत

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

अंबिकापुर. दोस्त को सुमो वाहन में बैठाकर एक युवक आधी रात हवा से बातें कर रहा था। इसी बीच अचानक उसने वाहन में ब्रेक लगा दिया, इससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर तक घिसटते हुए, दीवार और घर से जा टकराया। इससे दीवार व घर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में साथ बैठे दोस्त की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने सुमो वाहन जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी अजीत कुमार टोप्पो पिता अलियस 35 वर्ष ने अपने दोस्त 25 वर्षीय बृज कुमार कोड़ाकू पिता लक्ष्मी को सूमो गोल्ड क्रमांक सीजी 15 सीएक्स-8252 में शुक्रवार की देर रात बैठाकर घूम रहा था।

रात करीब 1 बजे वह तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते हुए प्रतापपुर की ओर आ रहा था। इसी बीच ग्राम खोरमा स्थित अटल चौक के पास उसने ब्रेक मार दी।

इससे वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 60 मीटर तक घिसटते हुए पहले सडक़ किनारे स्थित ग्रामीण अनवर अंसारी की दीवार में टक्कर मारी फिर उसी स्पीड में वाहन का पिछला हिस्सा घर से जा (Sumo Accident) टकराया। हादसे में दीवार व घर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं अजीत व बृजकुमार को गंभीर चोटें आईं।

दोस्त ने तोड़ा दम
आधी रात घर से वाहन टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीण नींद से उठकर घटनास्थल पहुंचे। यहां वाहन में दोनों युवक कराह रहे थे। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी और 108 की मदद से दोनों को प्रतापपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी बीच बृजकुमार की मौत हो गई, जबकि अजीत का इलाज जारी है।

इधर पुलिस ने शनिवार की सुबह पीएम पश्चात शव मृतक के परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles