Friday, April 26, 2024

प्रदेश के गांवों-कस्बों में रक्तदाता तैयार कर रही “रक्तदान सेवा समिति”

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

Reported By : – मुस्तफीज आलम

प्रदेश के गांवों-कस्बों में रक्तदाता तैयार कर रही “रक्तदान सेवा समिति”

“खून का रिश्ता” महाअभियान से जुड़ रहे ग्रामीण युवा, सोशल मीडिया एवं विडियो मिटींग एप्प से कर रहे संवाद

महासमुंद / सरायपाली • क्षेत्र में ज़रूरतमंदों तथा मरीज़ो की रक्त उपलब्धता को आसान करने वाली “रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़” निरंतर सात वर्षों से नि:स्वार्थ जनसेवा से जानी जाती है इस समिति की नींव 7 वर्ष पूर्व क्षेत्र के दो उत्साही युवा मुस्तफीज आलम और पुरूषोत्तम प्रधान ने रखी थी।

वर्तमान समय में समिति का वृहद विस्तार हो चुका है, रोज़ाना दर्जनों ब्लड के ज़रूरतमंदों, मरीज़ों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करा रही है, समिति के वरिष्ठ संचालक रितेश साहू ने बताया कि समिति अब रक्तदान क्षेत्र में जन – जागरूकता हेतु क्षेत्र के हर गांव के युवाओं को विडियो कालिंग एप्प के माध्यम से प्रेरित कर रक्तदाता तैयार करने में लगी है, कोरोना संक्रमण के कारण बैठक न कर पाने को लेकर हम ग्रामवार युवाओं से विडियो एप्प के माध्यम से रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं, जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।

वरिष्ठ संचालक देवराज लोहा ने बताया कि आने वाले समय में समिति क्षेत्र के सभी गांवों से 10-10 संचालक जोड़ने की योजना बनाएंगी, समिति के सिनियर संचालक पदमन पटेल जी ने बताया कि 70-75 संचालकों की टोली इस जागरूकता अभियान में लगी है जिससे रक्तदान सेवा समिति का क्षेत्र के आम जन मानस काफ़ी प्रशंसा कर आभार प्रकट कर रहे है। समिति के युवा कार्यकर्ता गोपाल राजपूत ने बताया कि बहुत जल्द रक्तदान को लेकर हम एक शार्ट मूवी बनाकर आम लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से प्रवीण प्रधान, अनिश सुरजाल, लोकेश सिंह, उत्तम कठार, उमेश सामल, गोपाल राजपूत, आदित्य मोहन पंडा, पंकज मेश्राम, सुनील सागर, विनय राणा, मायाराम साहू, मोहन यादव, मुकेश प्रधान, ओमप्रकाश बघेल, पुरूषोत्तम यादव, पुष्पेन्द्र पटेल, गुमान सिंह, मुकेश प्रधान, धर्मेंद्र तांडी, अनूप तांडी, अजय टंडन, रिंकू विशाल, भेसकुमार नायक, सोहन सिदार, झनकराम, प्रहलाद, बबलू, सुमित, हेमलाल, विक्की, डूमेश, कमलेश, बबलू, जगन्नाथ, डोलामणी एवं सेवाभावी संचालक रक्तदान क्षेत्र में सक्रियता के साथ जन-जागरूकता पर कार्य कर रहे है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles