Friday, April 26, 2024

उड़ीसा से पंजाब तक गांजा रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सहयोगी – किशोर कर (महासमुंद)…

उड़ीसा से पंजाब तक गांजा का रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख का एक कुंटल गांजा जप्त

महासमुंद – महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिलें के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ओडिसा के रास्ते महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करे। ओड़िसा में जहां से अवैध गांजा लाया जाता है। उन क्षेत्रों में अपने मुखबिरों को सक्रिय करें और अवैध गांजा के परिवहन की सूचना प्राप्त कर उस पर लगातार कार्यवाही करें।

उक्त ‍निर्देश पर अनुअधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह एवं थाना प्रभारी बागबाहरा उनि स्वराज त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 27.07.2020 को थाना प्रभारी थाना बागबाहरा एवं हमराह स्टाफ द्वारा लाकडाउन में सघन चेकिंग के दौरान पिथौरा चौक बागबाहरा के सामने NH353 मेन रोड बागबाहरा के पास आने जाने वाले वाहनो को कंटेनमेंट क्षेत्र को पार करने का हिदायत दे रहा था, कि वाहन चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 में सवार तीन व्यक्ति जो खरियार रोड की तरफ से आ रहे थे, जिसे रोककर आने जाने के संबंध में पुछताछ किया, जिन्होने स्वयं को दीगर प्रांत पंजाब का होना बताया तथा जिनसे ओडिसा जाने का कारण पूछने पर अनानास लाने एवं पास के संबंध में पूछने पर पास नही होना बताये ।

शंका होने पर महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 के पीछे डाला को बारिकी से चेक करने पर अनानास फल के नीचे छुपा कर रखे हुये 04 सफेद प्लास्टिक के बोरी में 100 KG मादक पदार्थ जैसा गांजा को मुनीगुडा उडिसा से लेकर पंजाब बिक्री हेतु ले जाना बताया । महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 में सवार तीनों व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर अपना- अपना नाम चन्द्रशेखर पिता धर्मराज श्रीवास्तव उम्र 42 साल साकिन न्यू सम्राट कालोनी वार्ड नं. 29 लुधियाना पंजाब , पंकज कुमार पिता विनोद चौबे उम्र 25 साल साकिन न्यू सम्राट कालोनी वार्ड नं. 29 लुधियाना पंजाब संदीप कुमार पिता वरिन्दर कुमार पाण्डेय उम्र 25 साल साकिन जुगियाना वार्ड नं0 20 थाना सानेवाल लुधियाना पंजाब का होना बताया आरोपियों के कब्जे से कुल 100 KG गांजा कीमती करीबन 5 लाख रूपये जप्त किया ।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल पर भेजी गयी। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 134/20 धारा खिलाफ 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है। पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन व्यक्तिओं ने अवैध मादक पदार्थ गांजा कहा से प्राप्त किया है। इनके साथ और कितने लोग है जो इस धंधे में सक्रिय है और क्या वे आगे अवैध गांजे का परिवहन करने वाले है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, श्रवण कुमार दास, आर. एकलब्यक बैस, शंकर ठाकुर चालकभूपेन्द्र चंद्राकर विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles