Friday, April 26, 2024

आगामी नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में इन्शयोरेंस, फायनेंस कम्पनी, बैकों सहित विभिन्न विभागों की हुई बैठक

नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त को    

कवर्धा, 29 जून 2022

माननीय सालसा एवं नालसा के आदेशनुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त 2022 को किया जाना है, जिसमें अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। जिसके संबंध में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्रीमती नीता यादव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा विभिन्न विभागों के साथ ऑनलाईन मोड में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे 27 जून 2022 को समस्त इन्शयोरेंस, फायनेंस कम्पनी के अधिकारीगणों के साथ मीटिंग का आयोजन गया। जिसमें उपस्थित संबंधित कम्पनी के अधिकारीगण, कर्मचारीगण को अधिक से अधिक रखे जाने एवं उनके निराकरण  हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किया गया। मीटिंग में कम्पनी की ओर से अधिवक्ता श्री अखिल वर्मा उपस्थित थे।
    इसी प्रकार दिनांक 28 जून को समस्त बैंकों के अधिकारीगण, कर्मचारीगणों के साथ नेशनल लोक अदालत के संबंध में चर्चा, परिचर्चा हुई, जिसमें उपस्थित समस्त बैंको के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगणों को अधिक से अधिक प्रकरणों रखे जाने एवं उनके निराकरण के लिए दिशा-निर्देश प्रसारित किया गया। साथ ही 15 जुलाई 2022 के पूर्व प्री-लिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत किए जाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किया गया। मीटिंग में समस्त बैंक की ओर से अधिवक्ता श्री सुधीर पाण्डेय उपस्थित थे।
    इसी प्रकार दिनांक आज अन्य विभाग यथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल एवं नगर पालिका, के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारीगणों, कर्मचारीगणों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखे जाने एवं उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित करते हुए 15 जुलाई 2022 तक प्री-लिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत किये जाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।    

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles