Friday, April 26, 2024

धमतरी: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 की Online आवेदन तिथि बढ़ी

धमतरी :जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ गई है। संस्था के प्राचार्य से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि अब 29 दिसम्बर तक बढ़ गई है। इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट navodaya.gov.in and navodaya.gov.in/nvs/en/admission-JNVST-class के जरिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

जिले में स्थित शासकीय अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से सत्र 2020-21 में कक्षा पांचवीं में अध्ययरत ऐसे विद्यर्थी, जिनकी जन्मतिथि 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य हो, आवेदन करने के पात्र हैं। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में दोबारा बैठने की अनुमति/पात्रता नहीं है। गौरतलब है कि कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा तिथि 10 अप्रैल 2021 निर्धारित है।

 इसी तरह कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि अब 31 दिसम्बर तक बढ़ गई है। ऑनलाईन आवेदन नवोदन विद्यालय समिति की वेबसाईट http://www.eduportal.cg.nic.in के जरिए स्वीकार किए जाएंगे। जिले में स्थित शासकीय अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से सत्र 2020-21 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। गौरतलब है कि कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा तिथि 13 फरवरी 2021 निर्धारित है।  

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles